संकल्प प्रभात के पांच साल पूरे होने पर दाल बाटी का आयोजन
13 Dec 2021
639
संवाददाता/in24 न्यूज़।
संकल्प प्रभात के प्रकाशन के पांच वर्ष पूर्ण होने का कार्यक्रम बहुत शानदार तरीके से संकल्प संस्थान के नए कार्यालय में मनाया गया। इस कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने रौनक ला दी। समाज के भिन्न भिन्न क्षेत्रों के अग्रजों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कार्यक्रम की शोभा बढाई। महाराष्ट्र की पूर्व राज्यमंत्री और क्षेत्र की वर्तमान विधायक श्रीमती विद्या ठाकुर ने संकल्प प्रभात परिवार द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया। भाजपा महाराष्ट्र उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश ठाकुर जी, विश्वहिन्दू परिषद विभागमंत्री श्री अरविंद दुबे जी, शिवसेना गोरेगाँव समन्वयक श्री समीर देसाई जी, श्री बंसीधर दुबे जी, नगरसेवक श्री दीपक ठाकुर जी, प्रख्यात आरटीआई एक्टिविस्ट श्री अनिल गलगली जी, विश्वविख्यात हाश्यकवि श्री महेश दुबे जी, श्री सुशील चव्हाण जी, भाजपा गोरेगाँव युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सचिन भिलारे जी, श्री भावेश सिंह जी, मनसे वार्ड प्रमुख श्री भूषण फड़तरे जी, श्री शिवाकांत तिवारी जी, श्री पंकज सिंह जी जैसे महान विभूतियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सुशोभित किया। संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत अनेक समाजसेवियों और कोरोना योद्धाओं का गमछा, पुष्पगुच्छ तथा सम्मान चिन्ह देकर स्वागत किया गया। सभी वक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं देकर संकल्प प्रभात की उपलब्धियों को रेखांकित किया। हास्यकवि महेश दुबे ने अपनी चिरपरिचित शैली में कार्यक्रम में हास्य के रंग भर दिए। कार्यक्रम का समापन विख्यात उत्तर भारतीय व्यंजन "बाटी चोखा" के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथियों की भारी उपस्थिति ने संकल्प प्रभात परिवार के मनोबल में भारी अभिवृद्धि की है और संस्था दुगने जोश से अपने अगले लक्ष्यों की ओर प्रतिबद्धता पूर्वक आगे बढ़ेगी ऐसे विचार संकल्प प्रभात के प्रमुख अनिल तिवारी ने व्यक्त किये। समूचे कार्यक्रम का सुंदर सहज संचालन अजित सिंह ने किया एवं व्यवस्था की कमान विकास सिंह, शैलेन्द्र सिंह, किरण जाधव, सचिन कदम, नरेश मखीजा, प्रदीप यादव, हीरा खैरवार, अखिलेश मौर्य, अजित तिवारी, नरेंद्र सिंह, रमेश यादव ने संभाली।