संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) में एसटी महामंडल के कर्मचारियों द्वारा जारी आंदोलन के चलते एसटी महामंडल की सभी बसें सड़कों पर से लगभग गायब होती नजर आ रही है, जिसकी वजह से आम यात्रियों के साथ-साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को भी बड़े पैमाने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा बस की अव्यवस्था के चलते घुड़सवारी करते हुए स्कूल जा रही है और छात्रा के इस कारनामे को देख कर सभी दंग हैं.
आश्चर्यचकित कर देने वाली खबर है महाराष्ट्र के जिले के अंतर्गत आने वाले अंबाजोगाई तहसील की, जहां के कांगड़े वाड़ी में स्थित सिद्धेश्वर स्कूल की छात्रा माधवी की चर्चा चारों तरफ हो रही है. दरअसल माधवी का घर सिद्धेश्वर स्कूल से लगभग 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित उजनी ग्राम में है. वहां से स्कूल पहुंचने के लिए माधवी सरकारी बस पकड़ती है, लेकिन इन दिनों अपनी मांगों को लेकर एसटी महामंडल के कर्मचारी हड़ताल पर है, जिसकी वजह से यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. यही वजह है कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली माधवी जो घुड़सवारी में अव्वल है, उसने अपनी घोड़ी पर बैठ कर स्कूल पहुंचने का फैसला किया। माधवी कांगड़े के पिता खेती करते हैं, और उनके पास राधा नाम की एक घोड़ी भी है जिस पर माधुरी घुड़सवारी करने से नहीं डरती। यही कारण है कि शिक्षा हासिल करने की ज़िद ने माधवी को घोड़ी पर बैठकर स्कूल पहुंचने पर विवश कर दिया।