महाराष्ट्र (maharashtra) सरकार के शिक्षा विभाग ने पालघर (palghar) जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उन स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है जिनमे 10 से कम छात्र हैं। लेकिन सरकार के इस फैसले का विरोध भी जोर शोर से शुरू हो गया है। श्रमजीवी संगठन सरकार के इस फैसले के खिलाफ उतर आई है. इस फैसले के खिलाफ संगठन के लोगों ने मंत्रालय और आजाद मैदान में बकरी आंदोलन करने का निर्णय किया। बकरी आंदोलन में अपने साथ बकरी लेकर बड़ी संख्या में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी शामिल थे और सभी ने अपने हाथों में बकरी पकड़ कर मत्रालय की तरफ जाने का रुख किया, लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें दहिसर चेक नाके पर ही रोक लिया।
इस मौके पर पुलिस ने कहा कि आंदोलन करने का अधिकार सभी को है लेकिन बकरी लेकर मंत्रालय जाना यह गैरकानूनी है, इसलिए पुलिस ने उन सभी आंदोलनकारियों दहिसर चेक नाका पर ही रोक दिया। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी जब आंदोलनकारी मंत्रालय और आजाद मैदान जाने की जिद पर अड़े रहे और कोई भी बात मानने को तैयार नहीं हुए तो दहिसर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल इस पूरे मामले में संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पालघर जिले के 3 हजार स्कूलों को बंद करने का जीआर पास किया है. जिसके विरोध में श्रमजीवी संघटना द्वारा इस आंदोलन का आयोजन किया गया है। अगर महाराष्ट्र सरकार स्कूल बंद करना चाहती है तो बच्चों को बकरियां भेंट कर दे, जिससे वह बकरियां चराकर अपनी जीविका चला सकें।