संवाददाता/ in24 न्यूज़
आखिर जिस बात का इन्तजार महाराष्ट्र (maharashtra) के लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों को था, वह पूरा हो गया. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अगले साल होने वाली दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया गया. बोर्ड परीक्षा (board exam) तारीख का ऐलान शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (varsha gaikwad) ने किया।
बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए वर्षा गायकवाड ने बताया कि, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से 7 अप्रैल के बीच होंगी। साथ ही 12वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल तक और मौखिक परीक्षा 14 फरवरी से 3 मार्च तक होगी। तो वहीं 10वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल तक और मौखिक परीक्षा 25 फरवरी से 14 मार्च तक होने की घोषणा वर्षा गायकवाड़ ने की। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने इन बोर्ड परीक्षाओ के ऑफलाइन आयोजित करने की भी बात कही. आपको बता दें कि साल 2020 और 2021 में एक भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था, जिसमें 2020 में दूसरे विषयों के आधार पर तो 2021 में साल भर के प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को अंक दिए गए थे