विजय दिवस : भूतपूर्व सैनिकों का किया गया सम्मान

 17 Dec 2021  677
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
साल 1971 एक ऐसा दौर था जब पाकिस्तान (pakistan) से युद्ध जीतकर भारत (india) ने बांग्लादेश (bangladesh) को स्वतंत्र कराया था. उस युद्ध को 50 साल पूरे हो गए हैं. साल 1971 से लेकर आज तक भारत हर साल 16 दिसंबर के दिन को विजय दिवस (vijay diwas) के रूप में मनाता आया है. इसी उपलक्ष में मुंबई (mumbai) के बोरीवली स्थित प्रबोधन ठाकरे नाट्यगृह में भारतीय सुरवीरों के सम्मान में विजय दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें वीरमाता ज्योति राणे और युद्ध के शहीद सैनिकों की पत्नियों को भी सम्मानित किया गया.
 
आपको बता दें कि साल 1971 में भारत के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए वीर सैनिक सुविधा संतोष रानी पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे नायक दीपचंद पूरी तरह से घायल हो गए थे लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर पाकिस्तानी सेना से लोहा लिया। इन सभी बहादुर योद्धाओं का विजय दिवस के मौके पर सम्मान किया गया. बोरीवली पश्चिम स्थित प्रबोधन ठाकरे नाट्य गृह में आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिवसेना के उप नेता और म्हाडा के सभापति विनोद घोसालकर, कथा संवाद लेखक दिलीप शुक्ला, मुंबई बैंक के संचालक अभिषेक घोसालकर, जय हिंद जनजागृति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जयवंत राउत समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.