सड़क हादसे में 2 घायल, मरी मानवता
18 Dec 2021
584
संवाददाता/in24 न्यूज़
उल्हासनगर (ullhasnagar) से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक सड़क हादसे (road accident) के बाद घायलों की मदद करने के बजाए मौके पर पहुंचे लोग मोबाइल फोन से उनकी तस्वीर लेने में मशगूल दिखाई दिए. इस सड़क हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये घटना उल्हासनगर शहर के कैम्प क्रमांक 3 की है. दरअसल यहां अमन टाकीज रोड पर स्कूटी पर सवार 2 युवक कहीं जा रहे थे. लेकिन अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे सड़क के किनारे खड़ी एक टेम्पो से जा टकराए, जिसमे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. घायल अवस्था में दोनों युवक करीब आधे घंटे तक सड़क पर ही तड़पते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद करने की जहमत नहीं उठाई जबकि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी , लेकिन घायलों की मदद करने के बजाय लोग वहां खड़े होकर तमाशा देखते रहे. कुछ लोग तो मोबाइल से तस्वीर लेने लगे. इस हादसे की खबर मिलने के बाद वहां पहुंचे बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं ने शुभम ढगे और कृष्णा बोडारे नाम के दोनों घायलों को किसी तरह से अस्पताल पहुँचाया। जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे में घायल एक शख्स की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक स्कूटी से जाते हुए और टेम्पो से टकराते हुए नजर आ रहे हैं.