आंगनबाड़ी केंद्र में भेजे गए अनाजों में मिल रहे हैं कीड़े और पत्थर

 23 Dec 2021  688

संवाददाता/ in24 न्यूज़

छोटे-छोटे नौनिहालों को घरों में पोषक आहार ना मिल पाने के चलते ही सरकार द्वारा आंगनबाड़ी योजना बनाई गयी थी ताकि इन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र से पौष्टिक खाना मिल सके और बच्चों का बेहतर तरीके से मानसिक व शारीरिक विकास हो सके, लेकिन जब आंगनबाड़ी केंद्र में ही मिलने वाला खाना उनके स्वास्थ्य को खराब करने लगे, तो इस योजना पर सवाल उठना भी लाजमी है. मुंबई के दहिसर इलाके में स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के खाने के लिए ऐसे अनाज भेजे जा रहे हैं, जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं. दहिसर के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए भेजे गए गेहूं, चना और मूंग दाल जैसे अनाजों में घुन और कीड़े लगे हैं. यह अनाज महिला व बालकल्याण विभाग आयुक्तालय द्वारा संचालित एकात्मिक बाल विकास योजना के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी में भेजा जा रहा है जिसे यहां पढ़ने के लिए आने वाले छोटे छोटे बच्चों को दिया जाता है, लेकिन इन अनाजों में रेंग रहे छोटे छोटे कीड़े और पत्थर से बच्चों भविष्य के साथ साथ उनकी जान के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है. आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह के कीड़े वाले अनाज में पाए गए हों. महिला कर्मचारी की यदि मानें, तो कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुल रही है.