अखबार पर रख कर ग्राहकों को दी कोई भी खाने वाली चीज तो होगी सजा
25 Dec 2021
1200
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जब अखबार पुराना हो जाता है तब उसका उपयोग अनेक तरह से किया जाता है। साथ ही हमारे देश में अखबार पर खाना रखकर देने का प्रचलन बहुत ही पुराना है, लेकिन अब ऐसा करने पर सरकार सख्त हो गई है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने अखबार में खाने की चीजों की बिक्री पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एक आदेश जारी कर खाद्य सामग्री बेचने वालों से कहा है कि वे ग्राहकों को अखबार में लपेट कर खाने की वस्तुएं न दें क्योंकि अखबार की छपाई में इस्तेमाल होने वाली स्याही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। एफडीए ने विक्रेताओं को ‘वड़ा पाव’, ‘पोहा’, मिठाइयां, भेल और अन्य वस्तुएं अखबार में लपेट कर ग्राहकों को देने के लिए मना कर दिया है। एफडीए ने अपने आदेशों में कहा है कि जो दुकानदार इस नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। FDA की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि खाने की वस्तुएं देते समय विक्रेता अक्सर अखबार में लपेटकर चीजें देते हैं। अखबार की छपाई में इस्तेमाल होने वाली स्याही कई तरह के केमिकल्स से बनी हुई होती है। ऐसे में वड़ा पाव, पोहे, भेल, बेकरी के उत्पाद और इस प्रकार की अन्य खाने की चीजें अखबार में लपेट कर देना खतरनाक हो सकता है। विक्रेताओं को अखबार में खाने की सामग्री देना बंद कर देना चाहिए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि भारत के लगभग सभी राज्यों में अखबार पर खाना रखकर खाया जाता है। अगर आप भी घर से बाहर जाते हैं तो अखबार पर दिए जाने वाले कई स्ट्रीट फूड खाते होंगे। इसके अलावा, कई बार घर में फॉयल पेपर खत्म हो जाने पर भी हम अखबार में ही रोटियां लपेटकर ऑफिस ले जाते हैं। इतना ही नहीं, ट्रेन में सफर के दौरान ज्यादातर लोग अखबार पर ही खाना रखकर खाते हैं। मगर अब इसका उपयोग खाने के लिए किया गया तो उसका नुकसान उठना पद सकता है।