बारामूला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन संयंत्र में विस्फोट, दो झुलसे
27 Dec 2021
650
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज सुबह जम्मू-कश्मीर में बारामूला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन संयंत्र में हुए विस्फोट में दो तकनीशियन झुलस गए हैं। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट ऑक्सीजन संयंत्र के पैनल में आई कुछ तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। एक अधिकारी के मुताबिक विस्फोट में दो तकनीशियन झुलस गए हैं और उन्हें श्रीनगर के अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि संयंत्र सामान्य तरीके से ही काम कर रहा है। आगे की जांच जारी है।