महाराष्ट्र के नांदेड़ में ओमिक्रोन ने दी दस्तक

 28 Dec 2021  717
संवाददाता/ in24 न्यूज़
कोरोना वायरस (coronavirus) का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) लगातार महाराष्ट्र में अपना पैर फैला रहा है. ताजा केस नांदेड़ (nanded) जिले के हिमायतनगर नगर तहसील से सामने आया है. बताया जाता है कि यहां हिमायतनगर शहर में दक्षिण अफ्रीका से तीन लोग आये थे, जिसके बाद इन तीनों लोगों के सैंपल जांच के लिए पूना के जीनोम सिक्वेंसिंग प्रयोगशाला में भेजे गए थे, जिसमें से दो की रिपोर्ट ओमीक्रॉन पॉजिटिव आई. इन दोनों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. जहां इनका इलाज किया जा रहा है. शहर में ओमीक्रॉन के दस्तक देने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की है.