प्राइवेट स्कूल के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा, किया विरोध प्रदर्शन
29 Dec 2021
725
संवाददाता/ in24 न्यूज़
शिक्षा पर सभी का समान रूप से अधिकार है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) भी सभी के समान शिक्षा की बात करते हैं, लेकिन इस कोरोना काल में जिस तरह से प्राइवेट स्कूल वालों ने लूट मचाई है, वह किसी से छिपी नहीं है. इसी तरह का एक मामला मीरा रोड के नया नगर से सामने आया है, जहां प्राइवेट स्कूल की मनमानी के खिलाफ सैकड़ो महिलाओं ने मीरा भायंदर महानगर पालिका (mbmc) के मुख्यद्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में छोटे बच्चे भी शामिल हुए, जो तमाम स्कूलों से यहाँ जमा हुए थे. इन बच्चों ने अपने हाथों में फीस माफ़ी और शिक्षा अधिकार की तख्तियां थाम रखी थी और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की. बढ़ते विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर तत्काल सुरक्षाकर्मी भी पहुँच गए, जिन्होंने स्थिति को संभालते हुए महिलाओं को समझाया-बुझाया।
इन महिलाओं ने प्राइवेट स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल वाले कोरोना (covid 19) काल के दौरान बच्चों के बकाया फ़ीस के अलावा दूसरे कई तरह के चार्ज लगा कर बच्चों के अभिभावकों से पैसों की मांग कर रहे है और जो अभिभावक कोरोना की वजह से फीस नही भर पा रहे हैं, उनके बच्चों को स्कूल में बैठने नहीं दिया जा रहा है या फिर उन्हें स्कूल से निकाल दिया जा रहा है | स्कूल की इन्ही ज्यादतियों के खिलाफ इन महिलाओं ने मीरा भायंदर मनपा आयुक्त से कार्रवाई करने की मांग की है