मुंबई : नए साल पर शराब पीकर चलाया वाहन तो खैर नहीं

 31 Dec 2021  694
संवाददाता/in24 न्यूज़
 
नए साल पर शराब पीकर ट्रैफिक नियमों (traffic rule) का उल्लंघन करने वाले पर शराबियों पर नकेल कसने के लिए मुंबई (mumbai) की ट्रैफिक पुलिस (mumbai traffic police) पूरी तरह से तैयार है। ऐसे लोगों पर आपराधिक केस दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं पुलिस की तरफ से ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों को एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा, ताकि लोगों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा हो. वहीं नशेड़ियों पर कार्रवाई करने के लिए मुंबई पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 35 लोगों की टीम बनाई गयी है, जो पूरे मुंबई में करीब 100 चेकिंग पॉइंट बना कर वाहन चालकों के ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्ट करेगी।
 
मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिसीपी नितिन पवार ने बताया कि मुंबई में 31 दिसंबर को जो भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाएगा, यातायात पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी, इसके साथ ही वाहन में बैठे अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस मोटर वाहन की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस साल कोरोना महामारी (corona pandemic) के कारण पुलिस ने लोगों का श्‍वास परीक्षण नहीं करने का फैसला किया है। लेकिन इसकी जगह संदिग्ध वाहन चालकों के खून की जांच की जाएगी, अगर मेडिकल रिपोर्ट में ड्राइवर के नशे में होने की पुष्टि होती है, तो उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाएगा।