मुंबई में न हो ड्रिंक-ड्राइव का केस, पुलिस ने की सराहनीय पहल

 01 Jan 2022  766
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
नए साल के मद्देनजर अक्सर लोग ड्रिंक पार्टी करते हैं, और फिर शराब के नशे में धुत्त होकर वाहन चलाते हैं, जिसके बाद गाहे-बगाहे वे दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं. इस तरह के हादसों पर रोक लगाने के लिए गोरेगांव पश्चिम स्थित एसवी रोड पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सराहनीय पहल की गयी. जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को खास कर दुपहिया वाहन चालकों को ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ एक बड़ा संदेश दिया। ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर अपने ही एक कर्मचारी को शराब की बोतल का प्रतीकात्मक रूप देकर उसे सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। जो सभी आने जाने वालों को यही संदेश दे रहा था कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और मोटर बाइक चलाते समय नियमित तरीके से हेलमेट पहने। यही नहीं, लोगों में जागरूकता लाने के लिए वाहन चालकों को पुलिस की तरफ से एक 'वचन बैंड' पहनाया जा रहा था, जिसमें ट्रैफिक के नियम लिखे गए थे. साथ ही जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए मिले, उन्हें पुलिस की तरफ से कीचैन दिया गया और पुलिस ने उन्हें नए साल की बधाई भी दी.