मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे महाराष्ट्र के शिरडी धाम

 03 Jan 2022  696
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
नया साल 2022 के शुरुआती दिन मध्य प्रदेश (madhy pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) महाराष्ट्र के शिरडी (shirdi) धाम पहुंचे, जहां उन्होंने साईं बाबा के दरबार में न सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि साईं बाबा का दर्शन कर उन्होंने विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक उन्होंने देश के मंगल और कल्याण के लिए साईं बाबा से प्रार्थना की साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने की साईं बाबा से कामना की. शिरडी धाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए साल के पहले दिन जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ चुकी है और इसका मुकाबला सतर्क होने के साथ-साथ जन सहयोग से करना है जिसकी सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है और इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है बल्कि कोविड-19 (covid-19) के नए दिशानिर्देश का पालन करने की जरूरत है.