ठाणे : पहली से लेकर 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी स्कूल बंद

 04 Jan 2022  633
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 

मुंबई (mumbai) में कोरोना संक्रमण और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन (omicron) के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. जिसके बाद बीएमसी (bmc) ने पहली कक्षा से लेकर 9वीं और 11वीं कक्षा के सभी स्कूल और जूनियर कॉलेजों को 31 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया है। इस बारे में बीएमसी का कहना है कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं के छात्रों पर ये नियम लागू नहीं है, वे ऑफलाइन यानी व्यक्तिगत रूप से स्कूल जा सकते हैं हालांकि कक्षा 1 से 9 और 11 के छात्रों के लिए कक्षाएं पहले के निर्देशानुसार ऑनलाइन मोड पर ही जारी रहेंगी। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूली बच्चे अक्सर कोरोना नियमों की अनदेखी करते हैं और वे एक साथ इकट्ठा होते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने का अवसर मिल जाता है. इसलिए वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है. बीएमसी (bmc) के बाद अब टीएमसी (tmc) यानी ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ से भी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. टीएमसी के महापौर नरेश म्हस्के ने बताया कि जिस तरह से कोरोना के केस सामने आ रहे है उसे देखते हुए 31 जनवरी तक पहली से लेकर 9वीं और 11वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद किया गया है जबकि 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल जारी रहेंगे।