मेरी रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन मुझे पॉजिटिव मरीज के साथ रखा गया: कार्डेलिया क्रूज के मरीज का खुलासा

 06 Jan 2022  651
संवाददाता/in24 न्यूज़
कार्डेलिया क्रूज (cordelia cruz) मामले में इस क्रूज पर सवार कुल 139 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि इस क्रूज में कुल 2000 से अधिक यात्री सवार थे, जिसमें से 1827 यात्रियों की जांच हो चुकी है. आपको बता दें कि पॉजिटिव आने वाले यात्रियों को बीएमसी की तरफ से कोविड सेंटर (covid center) में शिफ्ट किया जा रहा है, जबकि जिन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव सामने आई है उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई. लेकिन इस दौरान घर पर भी इन्हें सात दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा। आपको बता दें कि नए साल का जश्न मनाने कार्डेलिया क्रूज 2 हजार से अधिक यत्रियों को लेकर मुंबई से गोवा (mumbai to goa) जा रहा था, लेकिन क्रूज के एक स्टाफ के कोरोना से संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद इस जहाज को गोवा से लौटा दिया गया. क्रूज के मुंबई आने के बाद पहले सभी यात्रियों की जांच की गयी. जो यात्री निगेटिव आये उन्हें मुम्बई इंटरनेशनल क्रूज़ टर्मिनल के अंदर से ही बस में बिठा कर सीएसटीएम रेलवे स्टेशन से थोड़ा पहले बस से उतार दिया गया, जहां से वे यात्री अपने अपने घरों के लिए रवाना हुए. इन यात्रियों में प्रशासन के रवैये को लेकर नाराजगी भी देखने को मिली। यात्रियों ने कहा कि जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें भी निगेटिव रिपोर्ट वाले यात्रियों के साथ रखा गया था.
 
यात्रियों ने आगे कहा कि हम अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही क्रूज पर सवार हुए थे, लेकिन हमारा फिर से आरटी-पीसीआर जांच कराया गया जो कि समझ से परे था.