टैक्स न भरने के कारण पूर्व महापौर के पति की संपत्ति की गयी सील

 06 Jan 2022  717

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर (ullhashnagar) में इन दिनों उल्हासनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (ullhashnagar municipal corporation) की तरफ से टैक्स बकायादारों के खिलाफ टैक्स वसूली की कार्रवाई की जा रही है. कॉर्पोरेशन उन बकायेदारों की संपत्तियों को सील कर रही है, जिनकी तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स (property tax) अब तक नहीं भरा गया है. इसी कड़ी में उल्हासनगर महानगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी डीएमसी प्रियंका राजपूत के नेतृत्व में कैम्प क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले कैलाश कॉलोनी परिसर में पहुंचे और वहां पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जिनका प्रॉपर्टी टैक्स कई अरसे से प्रलंबित है. जिन दुकानों को प्रॉपर्टी टैक्स न भरने के एवज में सील किया गया उनमें शिवसेना (shivsena) नेता और पूर्व महापौर विद्या निर्मले के पति विजय महादेव निर्मले की दुकान भी शामिल है. मनपा के कर्मचारियों ने टैक्स बकाये के मद्देनजर निर्मले की दुकान के बाहर नोटिस चस्पा किया और उनकी दुकान को सील कर दिया।

इस मामले में उल्हासनगर मनपा की उपायुक्त प्रियंका राजपूत ने कहा कि विजय महादेव निर्मले का प्रॉपर्टी टैक्स कई सालों से बकाया है जिसका प्रलंबित भुगतान 7 लाख 3 हजार 170 रुपये के आसपास है. जिन्हें पिछले 4 साल से टैक्स भरने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन उन्होंने टैक्स नहीं भरा जिसके बाद उनकी संबंधित संपत्ति को सील कर दिया गया.

इसके अलावा उल्हासनगर मनपा की उपायुक्त प्रियंका राजपूत ने ये भी कहा कि अभी भी करीब 50 से 60 हजार सम्पत्तियों के लगभग डेढ़ से 200 करोड़ रूपये का टैक्स बाकी है, यदि इस कारर्वाई से उन्हें सबक मिलता है तो वे तत्काल बिना विलम्ब किए प्रॉपर्टी टैक्स की बकाया राशि भर दें अन्यथा इसी तरह उनकी भी संपत्तियों को सील कर दिया जायेगा।