बाल काटते समय जावेद हबीब को महिला के सिर पर थूकना पड़ा भारी

 07 Jan 2022  686

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बाल कटवाना आम बात है। मगर जब उस दौरान कोई बाल पर थूक दे तो हंगामा मचना तय है। हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से वह मुश्किल में पड़ गए हैं। दरअसल, वीडियो में जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज किया है। यह मामला महामारी अधिनियम संबंधी धाराओं में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और जावेद हबीब के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब के वायरल हो रहे इस वीडियो के संबंध में दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को पत्र लिखा है। इस पत्र में हेयर स्टाइलिस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से जावेद हबीब को भी नोटिस भेजा जाएगा। मामला तीन जनवरी का बताया जा रहा है। मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान हेयर टिप्स देते हुए जावेद हबीब को एक महिला के सिर पर थूकते देखा गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को बागपत बड़ौत की रहने वाली पूजा गुप्ता के सिर पर थूकते हुए देखा गया था। बाद में पूजा ने इसका विरोध किया। साथ ही इसकी शिकायत मुख्‍यमंत्री पोर्टल पर भी की। पूजा एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। वह पति के साथ किंग विला होटल में आयोजित जावेद हबीब के कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहीं पर जावेद ने उनके बालों में थूका था। जावेद ने कहा था कि पार्लर में पानी न हो तो थूक से काम चला सकते हैं। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान जावेद हबीब ने पूजा गुप्ता को बालों के रखरखाव और शैंपू का महत्व बताते हुए उनके सिर पर थूक दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू सगंठन भी जावेद हबीब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने और घटना के तूल पकड़ने के बाद जावेद हबीब ने गुरुवार देर रात इंस्‍टाग्राम पर माफी मांगी। उन्‍होंने कहा कि मेरे सेमिनार में कुछ वर्ड्स को लेकर कुछ लोगों को ठेस पहुंची है। हमारे सेमिनार प्रोफेशनल होते हैं। ये लंबे शो होते हैं। एक ही बात बोलता हूं, दिल से। अगर सच में ठेस पहुंची है तो माफ कर दो। सॉरी, दिल से माफी मांगता हूं। बता दें कि जावेद हबीब हेयर स्टाइल की दुनिया का एक जाना माना नाम है।