ATM जल कर हुआ ख़ाक, कल्याण की घटना
11 Jan 2022
684
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण (kalyan) पूर्व इलाके के कैलाश नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक एटीएम (ATM) में से धुआं निकलने लगा. लेकिन थोड़ी ही देर में एटीएम में से आग (fire) की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग उग्र होती चली गयी. आग की उठने वाली ऊँची -ऊँची लपटों ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. और कुछ ही पलों में एक्सिस बैंक का यह एटीएम (fire in atm) आग में जल कर ख़ाक हो गया. हालंकि स्थानीय लोगों ने इस आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँचती, तब तक आग की वजह से एक्सिस बैंक का एटीएम पूरी तरह से जल चुका था. यह एटीएम एक रिहायशी इलाके में था और इसके आसपास अन्य कई दुकानें थीं, लेकिन गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई. तो वहीं एक्सिस बैंक के एटीएम सेंटर में यह आग कैसे लगी, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने का कारण एटीएम में लगे एसी के कंप्रेसर का फटना बताया जा रहा है. साथ ही इस एटीएम के अंदर कितने रुपए रखे गए थे इसका भी पता अब तक नहीं चल पाया है.