आपको बता दें कि अपने दौरे के दौरान मंत्री सुनील केदार ने नागपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बोपारा और बैलवाडा गांव के किसानों से मुलाकात की और बेमौसम बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों के बारे में उनसे जानकारी ली।
सूत्रों के मुताबिक नागपुर जिले में करीब 7,431 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास, गेहूं, दाल,संतरा और टमाटर की फसलों का नुकसान हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा अरहर की दाल की फसल का नुकसान हुआ है. वहीं मंत्री सुनील केदार ने इस प्राकृतिक आपदा से जान गंवाने वाले किसानों के परिवार वालों से मुलाकात कर उनको आर्थिक मदद देने का भी आश्वासन दिया।