विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुफ्त बुक वितरण समारोह

 15 Jan 2022  596
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
 
मकर संक्रांति के मौके मुंबई (mumbai) में विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर साल सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. अपने इस सिलसिले को बरकरार रखते हुए विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट ने इस बार भी मकर संक्रांति के अवसर पर एक ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया. दहिसर (dahisar) पूर्व के रावलपाड़ा इलाके में स्थित राधा कृष्णा मंदिर हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वैसे विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का आयोजन भी किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी (corona pandemic) को देखते हुए जरुरतमंद बच्चों के लिए नि:शुल्क बुक वितरण कार्यकम का आयोजन किया गया ताकि बच्चे अपने घर पर पढ़ाई कर सके. इस मौके पर तांबे स्कूल के करीब 150 छात्र और छात्राओं ने निशुल्क बुक वितरण (free book distribution) कार्यक्रम का लाभ उठाया, इस दौरान विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि बहुत जल्द ही अन्य स्कूलों के जरूरतमंद छात्रों के लिए भी निशुल्क बुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राम विश्वकर्मा सहित विश्वकर्मा समाज के कई सम्मानित व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष राम विश्वकर्मा ने आने वाले दिनों में भी ट्रस्ट द्वारा जनहित से जुड़े कार्यों लगातार जारी रखने की बात कही.