चुन्नीलाल सूर्यवंशी फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

 19 Jan 2022  527

 संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

 

 

 
देशभर में कोरोना महामारी (corona pandemic) का कहर जारी है. लगातार कोरोना और ओमीक्रॉन (omicron) के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के इलाज के लिए ऑक्सीजन और ब्लड की आवश्यकता भी बढ़ सकती है। चूंकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ब्लड बैंकों (blood bank) में खून की भारी किल्लत देखने को मिली थी, इसलिए तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रशासन और सामाजिक संगठन पूरी तरह से सतर्क हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र की उप राजधानी नागपुर (nagpur) के सोनेर में चुन्नीलाल सूर्यवंशी फाउंडेशन द्वारा भव्य रक्दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों ने रक्तदान करके समाज के प्रति अपने फर्ज का निर्वाह किया. इस रक्तदान का आयोजन  संस्था की उपाध्यक्ष चाहत सूर्यवंशी के प्रयासों से किया गया. संस्था द्वारा रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट देकर सामाजिक कार्यों में इसी तरह योगदान देने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।