मुंबई पुलिस के जवान की अनोखी पहल, चर्चा हो रही है चारो और

 22 Jan 2022  449

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

मुंबई (mumbai) के बोरीवली (boriwali) इलाके के एमएचबी पुलिस स्टेशन में कार्यरत हेड कांस्टेबल द्वारा बेजुबान जानवरों लिए उठाए सराहनीय कदम को लेकर हर तरह चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि मुंबई पुलिस में कई ऐसे भी जांबाज अधिकारी और कर्मचारी हैं, जो अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते हैं और अपने कर्तव्य का निर्वाह बड़ी ईमानदारी के साथ करते हैं. साथ ही वो समाज के विकास और लोगों की मदद के लिए भी आगे रहते हैं। एमएचबी पुलिस स्टेशन में कार्यरत इस हेड कांस्टेबल का नाम विनायक वारघाड़े की. जो पिछले पांच साल से अपनी ड्यूटी के साथ- साथ बेजुबान जानवर जैसे कुत्ते (stre dog) और बिल्लियों को खाना खिलाने का काम करते हैं। इस कड़ी में एमएसबी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर के हाथों जानवरों के लिए एनीमल रेस्क्यू वैन का उद्घाटन किया गया। कई बार जानवरों का एक्सीडेंट हो जाने पर एम्बुलेंस को आने में देरी हो जाती है ऐसे में इस वैन में प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल किट की सुविधा उपलब्ध है, ताकि जानवरों का तत्काल प्राथमिक उपचार किया जा सके। इस वैन का उपयोग दहिसर, बोरीवली, कांदीवली तक के एनिमल फीडर निःशुल्क कर सकते हैं।