कोल्हापुर की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
24 Jan 2022
636
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) के कोल्हापुर (kolhapur) जिले में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग (fire in chemical factory) लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि धुएं के गुबार से पूरे इलाके में अंधेरा सा छा गया. आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी. आग लगने की खबर तत्काल फायर ब्रिगेड (fire brigade) को दी गयी. जिसके बाद मौके पर 4 गाड़ियों ने पहुंच कर किसी तरफ से आग पर काबू पाया। हालांकि कूलिंग का काम अभी भी चल रहा है. आग कैसे लगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहले फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ इसके बाद आग लग गयी. फैक्ट्री में केमिकल होने के कारण आग जल्द ही पूरे फैक्ट्री में फ़ैल गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि इस आग की घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है