ST कर्मियों ने सरकार के नाम मांगा भीख

 27 Jan 2022  713
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
 
महाराष्ट्र सरकार द्वारा तमाम आश्वासनों और घोषणाओं के बावजूद भी एसटी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि कई कर्मचारी काम पर लौट आये हैं जबकि कई लोग अभी भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. इसके अलावा कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें काम पर से निलंबित कर दिया गया है, तो ऐसे लोग भी हड़ताल करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में निलंबन के विरोध में  एसटी के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर 'भीख दो' आंदोलन किया। ये लोग हर जाने वालों से सरकार के नाम पर भीख मांग रहे थे. इन कर्मचारियों ने अपने शरीर पर भीख मांगने का बोर्ड टांग रखा था और आने जाने वालों से 'सरकार के नाम पर दे दे रे बाबा' कहते हुए भीख मांग रहे थे. नांदेड़ जिले के वर्कशॉप एरिया में एसटी के कर्मचारी जुटे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने इस अजीब तरीके से हड़ताल करने का फैसला किया। 
 
एसटी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की नाकामी की वजह से आज उन्हें मांगने की नौबत आ गयी है. इसलिए वे राज्य सरकार के नाम पर मांग रहे हैं और इस इस भीख के द्वारा जो पैसे जमा होंगे उस राशि को महा विकास आघाडी सरकार को भेजा जाएगा।