भिवंडी के फर्नीचर की गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

 28 Jan 2022  543
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 

मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले भिवंडी (bhivandi) शहर में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. भिवंडी से एक बार फिर आग (fire) लगने की घटना सामने आई है. यह आग एक फर्नीचर के गोदाम में लगी, जो कि भिवंडी के ग्रामीण इलाके कशेली गांव के चामुंडा कॉम्प्लेक्स में स्थित है. आग इतनी भीषण थी कि उसने अगल बगल के अन्य फर्नीचर के गोदामों को भी देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया, जिसमे फर्नीचर के 3 गोदाम जल कर खाक हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची जिसके बाद शुरू हुआ आग पर काबू पाने का सिलसिला, लेकिन आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को 5 से 6 घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग किन वजहों से लगी, अभी इसका  खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया। आपको बता दें कि भिवंडी शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, जिस तरह से आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है उसकी वजह से मनपा प्रशासन सवालों के घेरे में आ गयी है.