रेल यात्री ने की लापरवाही, जान पर बन आई बात
28 Jan 2022
589
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) के करीब स्थित वसई रेलवे स्टेशन (vasai railway station) में एक बार फिर से एक रेलवे यात्री दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. कथित यात्री चलती लोकल ट्रेन (local train) में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, लेकिन चढ़ने के दौरान ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़ा. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि लोकल ट्रेन वसई रेलवे स्टेशन पर खड़ी है और जब ट्रेन चलने लगती है तो इसी बीच एक यात्री दौड़ कर चढ़ने का प्रयास करने लगता है, लेकिन यात्री का संतुलन बिगड़ जाता है और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाता है. जिसके बात मौके पर गया. उस समय वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाबल के एक जवान ने दौड़कर फुर्ती दिखाते हुए कथित यात्री को अपने तरफ खींच लिया, जिससे किसी तरह उसकी जान बच गयी. इस यात्री की पहचान सुभाष तोमर के रूप में हुई है, जो दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हो गया.
आपको बता दें कि रेलवे की तरफ से लगातार चलती ट्रेन में यात्रियों के न तो चढ़ने और न ही उतरने की घोषणा की जाती है बावजूद इसके यात्री इस घोषणा को अनुसना करते हैं और चलती ट्रेनों से उतरने और चढ़ने का प्रयास करते हैं, जिसके बाद इस तरह की तस्वीर सामने आती है.