संवाददाता/ in24 न्यूज़
कोरोना (covid19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (omicron) की रफ्तार दुनिया के कई देशों में कम हो गयी है, लेकिन अब ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant of Covid) में म्यूटेशन से बना सब-वेरिएंट BA.2 पूरी दुनिया के लिए एक नई ही चुनौती (Omicron sub variant BA.2 how challenging) बन गया है। अब यह वायरस बेहद तेजी से फैल रहा है. अब तक भारत समेत कम से कम 57 देशों में BA.2 ओमीक्रोन के मरीज सामने आ चुके हैं, जो कि काफी चिंताजनक बात है.
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओमीक्रोन का सब वेरिएंट बीए.2 अब तक कम से कम 57 देशों में फ़ैल चुका है। यह वायरस पहले के ऑरिजिनल वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।
लेकिन राहत की बात यह है कि इस नए वायरस से अब तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि मरीज की हालत बहुत ज्यादा गंभीर हो रही है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज इसके खिलाफ कारगर दिख रहा है।
रिपोर्ट में डेनमार्क देश का उदहारण दिया गया है, जहां BA.2 बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। इस देश में दिसंबर और जनवरी में करीब 8500 घरों पर की गई स्टडी की गयी थी, जिसमें पता चला कि बीए.2 से संक्रमित शख्स के औसतन 39 प्रतिशत घरवाले भी इसकी चपेट में आए। जबकि इसके मूल वेरिएंट यानी ओमीक्रोन से संक्रमित व्यक्ति के 29 प्रतिशत परिवार वाले ही संक्रमित हुए। इसी तरह का कुछ हाल ब्रिटेन का भी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेनमार्क के आंकड़ों के आधार पर इस हफ्ते बताया कि BA.2 ओरिजिनल ओमीक्रोन वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक नहीं दिख रहा। डेनमार्क में BA.2 की लहर के दौरान अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कोई अप्रत्याशित उछाल नहीं देखी गई थी। वहां की सरकार ने पिछले महीने कोरोना प्रतिबंधों को हटाने का ऐलान करते हुए कहा था कि कोरोना अब समाज के लिए अब कोई खतरा नहीं है। खास बात यह है कि यह ऐलान उस वक्त हुआ जब डेनमार्क में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड हाई पर थे।
ओमीक्रोन या उससे जुड़े स्ट्रेन पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले मरीज को बहुत ज्यादा बीमार नहीं बना रहे, खासकर वैक्सीन लगवा चुके लोगों की स्थिति ज्यादा नहीं बिगड़ रही है। शायद यही कारण है कि भारत में स्थिति अभी भी कंट्रोल में है और विशेषज्ञ आगे भी कंट्रोल में होने की बात कर रहे हैं.