खुशखबरी! मुंबई हो सकती है Unlock

 08 Feb 2022  501

संवाददाता/ in24 न्यूज़

मुंबई (mumbai) सहित महाराष्ट्र (maharashtra) में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. जिसके बाद सरकार की तरफ से पाबंदियों में लगातार ढील दी जा रही है. लेकिन आने वाले समय में मुंबईकरों (Mumbai Unlock News Update) को और भी खुशखबरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि मुंबई (Mumbai Corona News) में लगातार कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या और बेहतर होते रिकवरी रेट को देखते हुए बीएमसी (BMC) प्रतिबंधों में और भी छूट देने का मन बना रही है।

इस मामले में बीएमसी (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा है कि हमनें कोरोना (Corona Virus) की स्थिति पर लगातार नजर रखी है। मुंबई के साथ वसई-विरार, मीरा-भाईंदर, ठाणे, नवी मुंबई और कल्याण में कोरोना (Corona Protocol) की स्थिति नियंत्रण में है। यदि सभी जगह कोरोना की स्थिति नियंत्रण में रही, तो हम टॉस्क फोर्स से बात करेंगे। हमें उम्मीद है कि जो थोड़े प्रतिबंध बचे हैं, उन्हें अगले सप्ताह तक हटाने की अनुमति मिल सकती है।

हालाँकि काकानी ने अंतिम निर्णय राज्य सरकार द्वारा लेनी की बात कहते हुए आगे कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, उसको देखते हुए फरवरी में मुंबई अनलॉक हो सकती है। इसके बाद भी मुंबईकरों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा।

बता दें कि मुंबई में अभी भी होटेल, रेस्ट्रॉन्ट, सिनेमाघर, थिएटर, थीम पार्क, स्वीमिंग पूल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसी तरह धार्मिक और कल्चरल प्रोग्राम, इंटरटेनमेंट प्रोग्राम, हॉल व पांडाल में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति दी गयी है।

इसके अलावा हॉल में आयोजित शादी में अधिकतम 200 लोग, जबकि ओपन ग्राउंड में क्षमता का 25 प्रतिशत लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध जारी हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को मुंबई में कोरोना के सिर्फ 356 केस सामने आए। पिछले कई दिनों मरीजों की संख्या 500 से कम ही रही है।