संवाददाता/ in24 न्यूज़
जिस तरह से मुंबई (mumbai) सहित महाराष्ट्र (maharashtra) में कोरोना (COVID19) के केस लगातार कम हो रहे हैं उसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार अब संपूर्ण अनलॉक (total unlock) की तैयारी कर रही है। आंकड़ों के अनुसार मुंबई शहर और उपनगरों के लगभग 97 फीसदी नागरिकों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी है. बीएमसी (BMC) का वैक्सिनेशन (Corona Vaccination) रेकॉर्ड बेहतर है। महापौर(Mayor kishori Pednekar) ने भी फरवरी के अंत तक मुंबई को पूरी तरह से अनलॉक करने की बात कही है। हालांकि अभी भी जो मरीज सामने आ रहे हैं, इनमें भी 80 फीसदी से अधिक मरीजों में रोग के कोई लक्षण नहीं है। उपचार के लिए बेहद कम मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। नतीजतन अस्पतालों के 80 फीसदी बेड खाली हैं।
पत्रकारों से बात करते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि, दुनिया के कई देश अब मास्क फ्री की राह पर हैं.
यूके ने अपने नागरिकों को बिना मास्क आवागमन की अनुमति दे दी है। महाराष्ट्र में भी इस विषय पर हमने सेंट्रल और स्टेट कोविड टास्क फोर्स से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद यदि सब कुछ सही रहा तो हम भी इसे लागू कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल कुछ दिनों तक हमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप को कम समय में नियंत्रित करने में वैक्सिनेशन की अहम भूमिका रही है। वैक्सिनेशन की तेज रफ्तार का ही असर है कि तीसरी लहर के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो पाई। वैक्सिनेशन की बदौलत ही मनपा प्रशासन अब मुंबई को पूरी तरह से अनलॉक करने की तैयारी में जुट गया है। बीएमसी के अनुसार, कोरोना से बचाव के लिए अब तक वैक्सीन की 1,96,11,674 खुराक लोगों को दी जा चुकी है।
अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फरवरी के अंत तक मुंबई पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो जाएगी। कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक देने का काम ऑलरेडी पूरा हो चुका है, जबकि दूसरी खुराक के लिए मात्र 3 से 4 फीसद लोग ही बाकी है, इन्हें भी फरवरी के अंत तक दूसरा डोज दे दिया जाएगा। हालांकि अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो वैक्सीन की पहली डोज नहीं लिया है, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है.
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि 9 फरवरी तक बीएमसी ने 110.89 फीसद मुंबईकरों को वैक्सीन की पहली खुराक दी है। यहां 95 फीसद से अधिक लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। अगले 10 दिनों में सभी पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का काम लगभग पूरा कर लिया जाएगा।