पुरी में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
20 Oct 2018
1328
संवाददाता/in24 न्यूज़।
पुरी जिले में शुक्रवार की रात कार और मोटरसाइकिल में टक्कर की घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है.
पुलिस ने बताया कि पुरी-भुवनेश्वर राजमार्ग पर पीपली इलाके में हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपती को टक्कर मारने के बाद कार पास के तालाब में जा गिरी.इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार में सवार चार लोगों को तालाब से बाहर निकाला गया, जिन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया गया.