राम मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए भागवत ने की पूजा

 24 Oct 2018  1294
संवाददाता/in24 न्यूज़. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में राम मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए मंगलवार को पुणे के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में विशेष पूजा और प्रार्थना की। गणेश मंदिर के पुरोहित ने यह दावा किया है। संघ प्रमुख ने श्रीमंत दगड़ुसेठ हलवाई गणपति मंदिर में पुरोहित मिलिंद राहुरकर के मार्गदर्शन में अभिषेक किया। बाद में मीडिया से बातचीत में आरएसएस प्रमुख ने कहा, आज यहां आने और (भगवान गणेश) का आशीर्वाद लेने का सही समय है। चूंकि मैं यहां था, अतएव अभिषेक की सलाह दी गयी और फिर अभिषेक अर्पित किया गया। हालांकि उन्होंने विशेष प्रार्थना करने के पीछे की वजह नहीं बतायी। राहुरकार द्वारा मंत्रोच्चार करने और पीछे पीछे भागवत द्वारा उसे दोहराने वाला एक वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस छोटे से क्लिप में आरएसएस प्रमुख ‘राममंदिर’ और ‘रामराज्य’ शब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं। राहुरकार ने संवाददाताओं से कहा कि भागवत ने देश के नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मांगा तथा विश्वशांति एवं मानवजाति के कल्याण की प्रार्थना की।