राम मंदिर के लिए 3000 संतों ने कसी कमर
03 Nov 2018
1503
संवाददाता/in24 न्यूज़।
राम मंदिर मुद्दे पर भले ही लगातार राजनीति हो रही है, मगर अबतक यह स्पष्ट फैसला सामने नहीं आ पाया है कि मंदिर निर्माण तारीख क्या होगी! इसी कड़ी में अब मंदिर के मुद्दे पर संत समाज ने कमर कसी है कि अयोध्या में राम मंदिर से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. सरकार पर मंदिर निर्माण को लेकर संत-समाज ने इकठ्ठा होकर अपनी शक्ति दिखाने की कोशिश की है
देश भर से 3 हजार साधु-संत दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में जमा हुए हैं. संतों का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.
दिल्ली में संतों की 'धर्मा देश' बैठक शनिवार को शुरू हुई है. यह दो दिनों तक चलेगी. अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि संत समाज देश के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे. धर्मा देश में साधु-संत राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर आदेश लाने के लिए मांग करेंगे.