श्रीराम की प्रतिमा का सीएम योगी ने किया अनावरण

 07 Jun 2019  1004

संवाददाता/in24 न्यूज़  

राम मंदिर के नाम पर इस देश में सरकार तक बना ली गई मगर राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाया. मगर अब राम भक्तों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान् श्रीराम की प्रतिमा का अनावरण कर दिया और प्रसन्नता जताई। गौरतलब है कि कोदंड राम की 7 फीट ऊंची इस प्रतिमा को अयोध्या शोध संस्थान में लगाया गया है. कोदंड राम की प्रतिमा का अनावरण राम मंदिर निर्माण की दिशा में सांकेतिक शुरुआत है. अयोध्या के संतों का कहना है कि यहां कोदण्ड राम की प्रतिमा का लगना इस बात का संकेत है कि जल्द ही अब मंदिर का भी निर्माण शुरू होगा. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया, यह कार्यक्रम आज से 16 जून तक चलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकमंगल की कामना को लेकर राम जी का जन्म जिन कारण से हुआ था, उन मूल्यों व आदर्शों को कायम रखने के काम पर चिंतन करने का आज यह समय है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अवसर उन आदर्शों पर चर्चा करना का अवसर मिलता है. आज यहां आकर मुझे बहुत खुशी प्राप्त हो रही है.