लापता ए एन -32 विमान का सर्च ऑपरेशन में मिला मलबा

 11 Jun 2019  1061

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

3 जून से वायुसेना के लापता हुए एएन-32 विमान के टुकड़े मिलने की खबर है. अरुणाचल प्रदेश के लीपो में विमान के टुकड़े मिलने की सूचना है. लिपो के उत्तर में विमान के टुकड़े मिले हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये टुकड़े एएन-32 के ही हैं. एएन-32 से अंतिम बार अरुणाचल प्रदेश में ही संपर्क हुआ था. इसके बाद विमान से संपर्क टूट गया था. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, 'लापता एएन-32 के मलबे आज लीपो के 16 किलोमीटर उत्तर में खोजा गया. एमआई-17 (Mi-17) हेलिकॉप्टर से करीब 12000 फीट अनुमानित ऊंचाई से विमान का मलबा देखा गया. बता दें कि 3 जून को असम के जोरहाट से उड़ाने भरने के बाद विमान लापता हो गया था. इसमें 13 लोग सवार थे. तब से इस विमान की तलाश की जारी रही है. रविवार को मौसम खराब होने की वजह से तलाशी अभियान प्रभावित हुआ. हेलिकॉप्टर से तलाशी अभियान रोक दिया गया, लेकिन जमीनी टीम ने पूरी ताकत के साथ तलाश जारी रखा.