पानी के लिए महाराष्ट्र के गांवों में हाहाकार
12 Jun 2019
1235
संवाददाता/in24 न्यूज़।
पानी बिना जग सूना जैसी कहावत तो आपने सुनी होगी. पानी को लेकर महाराष्ट्र में हाहाकार मचा हुआ है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई गांव इन दिनों सूखे की चपेट में यहां के लोगों को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है वहीं अमरावती के कई गांवों में लोग कीचड़ और दूषित वाला पानी पीने को मजबूर है.ग्रामीणों के इन हालातों से प्रशासन अभी भी बेखबर है. मेलघाट में बिहाली और भंडारी गांव के लोगों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि हम भोजन के बिना तो कुछ समय रह सकते है लेकिन पानी के बिना कैसे जिंदा रहेंगे. हम सभी पानी जमा करने के लिए हर रोज 3-4 घंटे लगाते है, सरकार हमारे लिए कुछ भी नहीं कर रही है. वहीं शिवराज बेलकर नाम के ग्रामीण ने बताया था कि उन्हें पानी के लिए 40 फीट गहरे कुएं में जाना पड़ता है. उन्होंने ये भी बताया कि पहले वो कुएं में से गंदे पानी को हटाते हैं और फिर साफ पानी का इंतजार करते हैं, जिसमें उनका काफी समय खर्च होता है. वहीं साफ पानी के इंतजार में तो कभी-कभी गांव के लोगों को पूरा दिन लग जाता है.