देश भर के डॉक्टर हड़ताल के मूड में
14 Jun 2019
1161
संवाददाता/in24 न्यूज़.
डॉक्टरों की हड़ताल से जहां मरीज़ और उनके परिजन परेशान हैं, वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों से हड़ताल को समर्थन मिलता जा रहा है. इसी कड़ी में करीब 100 डॉक्टरों ने इस्तीफ़ा दे दिया है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इंटर्न डॉक्टर से मारपीट के बाद शुरू हुई हड़ताल की आंच अब दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों तक पहुंच गई है. दिल्ली में कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने बंगाल के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए शुक्रवार को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है .दिल्ली, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में डॉक्टरों ने काम करने से मना कर दिया है. कई शहरों में डॉक्टर सड़क पर उतर कर अपना विरोध जताते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. हालांकि राजस्थान के डॉक्टर दो घंटे ओपीडी बंद रखने के बजाय काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताएंगे.
वहीं एम्स और सफदरजंग के डॉक्टरों भी हड़ताल कर विरोध जता रहे है, उन्होंन एक दिन काम नहीं करने का फैसला किया है. एम्स आए मरीजों से किसी और अस्पताल जाने को कहा जा रहा है. कई और राज्यों के डॉक्टरों का भी हड़ताल को समर्थन मिल रहा है. बता दें कि कोलकाता के सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सोमवार की रात एक मृत मरीज के परिवार के सदस्यों ने दो जूनियर चिकित्सकों पर क्रूर हमला किया, जिसके खिलाफ चिकित्सक प्रदर्शन कर रहे हैं.