पेड़ गिरने से मुंबई में एक व्यक्ति की मौत

 14 Jun 2019  1389
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई की बारिश हर बार आफत लेकर आती है. बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 45 वर्षीय मृतक का नाम अनिल घोसालकर था. अनिल जोगेश्वरी का रहने वाला था और पेशे से ड्राइवर का काम करता था। गुरुवार शाम को अनिल से फोन पर बात पर बात कर रहा था. उसी समय पेड़ उसके ऊपर गिरा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. बुधवार सुबह 4 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.