वर्सोवा में स्पीड बोट फेरी पलटी, कोई हताहत नहीं
15 Jun 2019
1439
संवाददाता/in24 न्यूज़।
वर्सोवा से मड जेट्टी जानेवाले रास्ते में स्पीड बोट फेरी पलटने से अफरातफरी मच गई. गौरतलब है कि आज शाम को स्पीड बोट फेरी अचानक पलट गई. बोट पर दो यात्री और एक ऑपरेटर सवार थे. गनीमत यह रही कि वर्सोवा से मड जानेवाली फेरी में सवार यात्रियों ने रबर ट्यूब फेंककर उनकी मदद की और तीनों की जान बचा ली गई.