बिहार में मौत का खेल जारी बच्चों की मौत अलग गर्मी से मरनेवाले अलग
17 Jun 2019
1116
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इन दिनों बिहार के अंदर मौत का खेल लगातार जारी है. गौरतलब है कि बिहार में एक तरफ जहां दिमागी बुखार की वजह से कई बच्चों की जान जा चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी का कहर भी राज्य में लगातार जारी है. बिहार में भीषण गर्मी और लू की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 72 तक पहुंच गया है. रविवार को ये आंकड़ा 61 था. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार को बताया कि प्रदेश में लू लगने से अबतक 61 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से औरंगाबाद जिले में 30, गया में 20 और नवादा में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान राशि मुहैया कराये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है, साथ ही सभी जिलाधिकारियों को एतियातन कदम उठाने के लिए भी कहा है. वहीं बताया ये भी जा रहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए बीहार सरकार ने 19 जून तक स्कूल बंद रखन के आदेश दिए हैं. इससे पहले गर्मी के कहर को देखते हुए 9 जून से 16 जून तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए थे.