संस्कृत में प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगी यूपी सरकार
17 Jun 2019
1160
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हर प्रदेश की अपनी एक प्रमुख भाषा होती है, मगर उत्तर प्रदेश की सरकार अब सभी प्रेस रिलीज़ संस्कृत में जारी करेगी. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने की एक और अनूठी पहल की है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी होने वाली प्रेस रिलीज अब संस्कृत भाषा में भी जारी होगी. सीएम योगी के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय एवं सूचना विभाग ने कवायद शुरू कर दी है. संस्कृत भाषा में प्रेस रिलीज जारी करने वाले पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं. संस्कृत में विज्ञप्ति जारी करने का अर्थ यह नहीं है कि हिंदी में विज्ञप्ति जारी करना बंद हो जाएगा.