आतंकियों ने पुलवामा में पुलिस थाने पर किया ग्रेनेड से हमला, 8 घायल

 19 Jun 2019  1063

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने पुलवामा में एक पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें आठ नागरिक घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पुलवामा में पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया, लेकिन ग्रेनेड पुलिस थाने के बाहर ही फट गया. जिससे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया. इससे पहले सोमवार को भी आतंकियों ने पुलवामा में आईईडी ब्लास्ट किया था. जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. इस ब्लास्ट में घायल 9 जवानों में से दो बाद में शहीद हो गए. उसके बाद मंगलवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. लेकिन इस एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया था.