ट्रिपल तलाक का विरोध विरोध विरोध
21 Jun 2019
945
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर देश में बहस चल रही है, मगर विरोधियों ने ट्रिपल तलाक का शुरू कर दिया है विरोध, विरोध, विरोध. सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पेश किया है. इसे लेकर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया है. विपक्ष इस बिल का जोरदार विरोध कर रहा है. जेडीयू की ओर से केसी त्यागी ने कहा, ट्रिपल तलाक बिल के पुराने के स्वरूप का हम विरोध करते हैं. एनडीए की किसी बैठक में आपसी सहमति का कोई प्रयास कभी नहीं किया गया. अगर पुराने स्वरूप में बिल रहा तो हम इसके खिलाफ ही वोट करेंगे. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इस बिल का लोकसभा में पास न होना दुखद है. इस बिल को पास कराने के लिए हमारी प्रतिबद्ध है. वहीं, लोकसभा स्पीकर ओपी बिड़ला के सामने संसद में बिल इंट्रोड्यूस हुआ. विपक्ष ने बिल पेश करने पर डिविजन की मांग की. कांग्रेस का कहना है कि तीन तलाक बिल मुस्लिम के खिलाफ है.