मुस्लिम महिलाओं से मोहब्बत, तो हिंदू औरतों से क्यों नहीं : ओवैसी
21 Jun 2019
1115
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार ने जहां अपना पक्ष रखा वहीं, तीन तलाक पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में कहा कि मुस्लिम महिलाओं से मोहब्बत, तो हिंदू औरतों से क्यों नहीं !लोकसभा के सदन पटल पर मोदी सरकार ने आज मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक बिल को पेश किया. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को जैसे ही लोकसभा सदन में बिल को पेश दिया, वैसे ही पूरे सदन में हंगामा शुरू हो गया. इस बिल के ड्राफ्ट की एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पुरजोर मुखालफत की. तीन तलाक बिल को लेकर ओवैसी ने कहा, "तीन तलाक देने वाले शौहर को जेल भेजना का प्रावधान है. ऐसे में अगर शौहर जेल चला जाएगा तो पत्नी का खर्चा कौन उठाएगा. ओवैसी तीन तलाक बिल के संबंध में सरकार की मानसिकता पर सवाल उठाए. ओवैसी ने तंज भरे शब्दों में कहा कि आपको मुस्लिम महिलाओं से मोहब्बत है, आपको केरल की हिंदू महिलाओं से मोहब्बत क्यों नहीं है? उन्हें सबरीमाला मंदिर क्यों नहीं जाने दिया जा रहा?
गौरतलब है कि ओवैसी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी तीन तलाक बिल का विरोध किया. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस बिल को संविधान के खिलाफ बताया. इस बिल के प्रावधानों पर कांग्रेस ने अपनी आपत्ति जताई.