महाराष्ट्र में अच्छी बारिश के लिए पूजा पाठ।

 23 Jun 2019  1132

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
मुंबई में मानसून ने भले ही दस्तक दे दी हो लेकिन कई दिनों से बारिश नहीं होने और तापमान में गिरावट नहीं होने के चलते उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.इसी के चलते मुंबई के माटुंगा इलाके में बरसात होने के लिए बड़े पैमाने पर पूजा पाठ और यज्ञ हवन करवाया जा रहा है  इस मौके पर महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से आये पुजारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और वरुण देव को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ और हवं यज्ञ किया पंडितों का मानना है कि यदि इंद्रदेव प्रसन्न हुए तो बारिश जरूर होगी और अच्छी होगी इस दौरान पानी में खड़े रहकर विधिवत तरीके से पूजा पथ किया गया.माटुंगा के शंकरा मत्थम मंदिर में बारिश के लिए किये गए पूजा पाठ में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और उन्होंने ने भी इंद्रा देवता से अच्छी बारिश की कामना कीआप को बता दे की महाराष्ट्र के आलावा अन्य कई राज्यों के पंडित इस पूजा पाठ और यज्ञ में शामिल हुए हैं  और पानी में खड़े होकर पूजा और मंत्र उपचारण कर रहे है।