जलमय हुई मुंबई, थम गई रफ़्तार

 28 Jun 2019  1095
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
मॉनसून की दस्तक के साथ ही शुक्रवार को कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है. इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन अब उनके लिए पेरशानी भी खड़ी होने लगी है. भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया है और जाम भी लग गया है जिससे ऑफिस जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है. हालांकि फिलहाल बारिश की वजह से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है लेकिन लोकल में सफर करने वालें को परेशानी जरूर हो रही है. मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेड एजेंसी स्काईमेट ने इससे पहले ही मुंबई में भारी बारिश की आशंका जताई थी. स्काईमेट के मुताबिक मुंबई में अगले 48 घंटों में 100 एमएम  तक बारिश हो सकती है. एजेंसी ने मुंबई के अलावा अलीबाग, कोल्‍हापुर, नागपुर, पालघर, पुणे, रायगढ़ और ठाणे में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए बीएमसी भी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसके साथ ही हर वॉर्ड के लिए एक ट्विटर हैंडल बनाया गया है जिस पर लोग अपने इलाके से जुड़ी समस्या बता सकते हैं.