बारिश ने खोली मुंबई मनपा की पोल

 28 Jun 2019  1131
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
हर मानसून में मुंबई महानगरपालिका के दावे धरे के धरे रह जाते हैं क्योंकि बारिश में खुल जाती है गड़बड़ियों की पोल. यही कारण है कि महाराष्ट्र विधानसभा में पूरे दिन मुंबई की बारिश का मुद्दा गरमाया रहा. कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने विधानसभा में यह मुद्दा जोरों से उठाया. उन्होंने कहा कि कुछ देर की बारिश में पूरे शहर पानी में तैरने लगता है. पूरा शहर जलमग्न हो जाता है. ट्रेनें देरी से चलने लगती है. आवाजाही ठप हो जाती है. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुंबईकरों को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है. विधायक अमीन पटेल ने कहा कि बीएमसी की नाला सफाई में करप्शन हुआ है. सही तरीके से नाले की सफाई नहीं हुई है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस मामले में बीएमसी कमिश्नर से बात करनी चाहिए. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दिया है.  बता दें कि मुंबई में हुई बारिश ने लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. लोगों का जीना दूभर हो गया है. लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. मुंबई के कई इलाके में पानी भर गया है. वहीं हिंदमाता मंदिर के क्षेत्र में सड़क पर जलभराव हो गया है. जिससे आवाजाही ठप हो गई है. यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप हो गई है. मुंबईकर को इसका खामियाजा उठाना पड़ता है.