मरे हुए पहलू खान के ख़िलाफ़ गो तस्करी के मामले में चार्जशीट दायर

 29 Jun 2019  1041

संवाददाता/in24 न्यूज़.

मरने के बावजूद मृतक के खिलाफ राजस्थान में गोतस्करी के मामले में चार्जशीट दायर की गई है. गौरतलब है कि पहलू खान नाम के एक किसान के खिलाफ गोतस्करी के मामले में चार्जशीट दायर की गई है. ये पहलू खान वहीं शख्स है जिसकी दो साल पहले अलवर में गोरक्षकों ने मार-मार कर हत्या कर दी थी. ये घटना उस समय हुई थी जब वह अपने बेटों के साथ गाड़ी में मवेशी को ले जा रहे थे. फिलाहाल पुलिस की तरफ से जो चार्जशीट दाखिल की गई है उसमे मरने के बाद भी पहलू खान का नाम शामिल है. इसके अलावा इस चार्जशीट में उनके दोनों बेटे और उस ट्रंक के मालिक का नाम भी शामिल है जिसमें वह मवेशी ले जा रहे थे.  इस चार्जशीट में राजस्थान के गोजातीय पशु (वध निषेध और अस्थायी प्रवासन या निर्यात पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1995 और नियम, 1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत पहलू खान का नाम शामिल किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये चार्जशीट कांग्रेस की सरकार आने के बाग 30 दिसंबर और 2018 को तैयार की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहरोर थाने में एफआईआर नंबर 253/17 के तहत दर्ज चार्जशीट में मामले में पूरी जांच के बाद पहलू खान और उनके दोनों बेटे इरशाद और आरिफ के खिलाफ आरबीए एक्ट के तहत आरोप तय किए गए हैं.