खाने में छिपकली, 43 बच्चे बीमार

 29 Jun 2019  1075

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में न जाने कब नौनिहालों के अच्छे दिन आएंगे! अभी चमकी का कहर खत्म भी नहीं हुआ कि खाने में छिपकली मिलने से 43 बच्चे बीमार हो गए. गौरतलब है कि बिहार के सीतामढ़ी में शनिवार को एमडीएम का खाना खाने से 43 बच्चे बीमार पड़ गए. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद सभी छात्रों को घर भेज दिया गया है. मामला जिले के बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बनगांव बाजार का है. जहां शनिवार को एमडीएम खाने के दौरान एक बच्चे की प्लेट में मारी हुई छिपकली पाई गई थी. बताया गया कि कुल 43 छात्र छात्राओं ने एमडीएम का खाना खाया था. जिसके बाद से बच्चे बीमार पड़ने लगे और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जिनको बाद में स्थिति सामान्य होने के बाद सभी छात्रों को घर भेज दिया गया. पूरे मामले के बारे में प्रभारी हेडमास्टर गिरिजेश शर्मा ने बताया कि 43 छात्रों को एमडीएम खिलाया गया था. जिसे बाद दूसरे लौट में छात्रों को एमडीएम खिलाने के लिए बैठाया जा रहा था, तभी एक छात्र के भोजन में मरी हुई छिपकली निकली.