मुंबई में बरसी आफत की बारिश

 01 Jul 2019  1050

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

मुंबई में आफ़त की बारिश हो रही है और यही वजह है कि मायानगरी मुंबई पानी-पानी हो गई है. गौरतलब है कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. मुंबई के कई इलाकों जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है जिससे यातायात पर काफी असर पड़ रहा है.भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और बस अड्डों पर भी पानी भर गया है. इतना ही नहीं पानी भरने से जगह-जगह बसों के खराब होने की खबरें भी सामने आ रही है. इसके अलावा सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जानें वालों या स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भरे होने की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है. वहीं सड़कों पर खड़ी गाड़िया पानी में डूबी हुई नजर आ रही है. इसके अलावा जलभराव की वजह से जगह-जगह जाम भी लगा हुआ है. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों पेड़ भी उखड़ गए हैं, वहीं मकान का हिस्सा ढहने की भी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश से मुंबईकरों को फ़िलहाल राहत मिलने की कम उम्मीद है.